May 9, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

 फ़ोन ने तेज गोली से यूँ बचायी इनकी जान  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

माइक्रोसॉफ्ट के जनरल मैनेजर पीटर स्किलमैन ने पिछले हफ्ते ट्वीट किया, एक नोकिया फोन जिसके लिए मैं कुछ साल पहले काम करता था, ने पिछले हफ्ते अफगानिस्तान में एक व्यक्ति की जान बचाई। पीटर पहले नोकिया के डिजाइन एग्जक्यूटिव थे जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में खरीद लिया था।

हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि उस व्यक्ति पर किन परिस्थितियों में फायरिंग की गई और वह था कौन। अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में वह Nokia 301 फोन है जो 2013 में कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था। ये कोई पहला वाकया नहीं है जब फोन ने बुलेट को रोका हो। एक अन्य घटना में लूमिया 520 ने एक पुलिस वाले पर हुई।

Related Posts