July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

भगवान का ‘चमत्कार’ इस जानवर की एक झलक पाने किसान के घर उमड़ी सैलाब 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
स दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक घटना तुर्की में देखने को मिली. यहां एक अनोखे व अजीब से दिखने वाले बकरी के बच्चे (मेमने) ने जन्म लिया है. इसे यहां के लोग चमत्कार मान रहे हैं. इसके पैदा होने के बाद यह इलाका लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस मेमने को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

‘मिरर’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के मर्सिन के रहने वाले किसान हुसैन और आयसेल तोसुन खेती और पशुपालन का काम करते हैं. ये लोग तब दंग रह गए, जब इनके घर अजीब से दिखने वाले मेमने ने जन्म लिया. काले रंग के इस मेमने की स्किन झुर्रीदार और बिना बालों की है.

इस मेमने के पैदा होने की खबर धीरे-धीरे फैल गई. जब वह सिर्फ 5 दिन का था, तो लोग उसके साथ फोटे खिंचवाने के लिए आने लगे. किसान दंपति के रिश्तेदार सुलेमान डेमिर ने कहा कि वह 67 साल के हैं. लाइफ में पहली बार इस तरह का मेमना देखा है. ये भगवान का चमत्कार है.

Related Posts