इस लीडर के गिरफ़्तारी पर पुतिन-बाइडेन में छिड़ा जंग, भड़के US ने कह डाली ये बात
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने व्लादिमीर कारा-मुर्जा की जल्द रिहाई की मांग करते हुए कहा कि यूएस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हम रूस द्वारा सिविल सोसाइटी लीडर मुर्जा को हिरासत में लिए जाने से परेशान हैं. इसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता. हम रूसी अधिकारियों से आग्रह करते हैं कि मुर्जा की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित की जाए’.
रूसी विपक्षी नेता इल्या याशिन और स्थानीय मीडिया ने व्लादिमीर कारा-मुर्जा को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. मुर्जा पुतिन के आलोचक हैं और उन्हें दो बार मारने का प्रयास भी हुआ है. याशिन का कहना है कि सिविल सोसाइटी लीडर को मॉस्को स्थित उनके घर से सोमवार को हिरासत में लिया गया. उन्हें इसके बारे में मुर्जा के वकील से पता चला. इससे ज्यादा जानकारी उनके पास भी नहीं है.