2 किलो का डंबल शख्स के मलाशय से निकालने के लिए डॉक्टर्स को जो करना पड़ा उसे जान होश उड़ जायेंगे
कोलकाता टाइम्स :
बीते दिनों ब्राजील के डॉक्टर्स ने जिम में यूज होने वाले डंबल को ऐसी जगह से निकाला जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. यहां रहने वाले एक शख्स के मलाशय से डॉक्टर्स ने दो किलो का एक डंबल बाहर निकाला.
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में छपी खबर में इस बात का खुलासा किया गया. ब्राजील के मुआउस में रहने वाले एक शख्स को तेज पेट दर्द के बाद अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जब डॉक्टर्स ने उसका एक्सरे करने का फैसला किया, तो उसने काफी नाटक किया. ये शख्स एक्सरे के लिए तैयार नहीं था. हालांकि, जब डॉक्टर्स ने रिपोर्ट देखी तो हैरान रह गए. इस रिपोर्ट में दिखा कि शख्स के मलाशय में दो किलो का एक डंबल घुसा हुआ था.
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में इस खबर की जानकारी देने वाली ऐना एलिसा डी लंडा एयर उनकी टीम ने बताया कि पहले उन्होंने सोचा कि ट्वीज़र्स की मदद से इसे निकाल लिया जाएगा लेकिन डंबल इतना भारी था कि ऐसा नहीं किया जा सका. इसके बाद उन्हें काफी ब्रूटल तरीका अपनाना पड़ा. डॉक्टर्स ने अपने हाथ के जरिये शख्स के मलाशय से इस डंबल को खींचकर बाहर निकाला.
शख्स के मलाशय से इस डंबल को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन इसके बाद डॉक्टर्स ने बाकी लोगों को भी चेतावनी दे डाली.