एक्सपर्ट्स की माने तो इस क्रूर नीति को पूरा करने का आगाज है नॉर्थ कोरिया का एक और परीक्षण
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमता को मजबूत करने के लिए नई तरह की एक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी. उत्तर कोरिया ने हाल में अपने दिवंगत संस्थापक किम इल सुंग की जयंती मनाई थी, लेकिन इस दौरान अपेक्षित सैन्य परेड नहीं निकाली गई थी. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया अमूमन नवनिर्मित मिसाइल की विशाल सैन्य परेड के साथ सुंग की जयंती मनाता है.
उत्तर कोरिया ने इस साल हथियारों के 13वें दौर के तहत यह परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया जल्द ही अपने हथियारों के परीक्षण को तेज कर सकता है, जिसमें परमाणु परीक्षण भी शामिल हो सकता है. उसके इस कदम का मकसद देश के परमाणु शस्त्रागार को विस्तार देना और ठप पड़ी कूटनीति के बीच उसके प्रतिद्वंद्वियों पर दबाव बढ़ाना है.
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस परीक्षण की निगरानी की. एजेंसी ने कहा कि यह परीक्षण देश की सामरिक परमाणु शक्ति के प्रभावी संचालन और लंबी दूरी वाली तोपों की मारक क्षमता को मजबूत करेगा.