पद्मावत के लिए भंसाली की पहली पसंद इन कलाकारों को हुआ बेहद अफ़सोस
ख़बरों के मुताबिक ये सारे कास्ट इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। खबरों की मानें तो सलमान खान को रतन सिंह यानि शाहिद कपूर वाला रोल ऑफ़र किया गया था और ऐश्वर्या राय को रानी पद्मिनी का। ऐश ने तब कहा था कि वह इस फिल्म में सलमान के साथ काम कर सकती हैं लेकिन एक भी सीन में वह अगर साथ नज़र न आयें तभी। सलमान को यह बात मंजूर नहीं इसलिए भंसाली ने यह बात वहीँ खत्म कर दी। फिर खबर है कि शाहरुख़ खान से भी भंसाली ने फिल्म का हिस्सा बनने को कहा था लेकिन शाहरुख़ को खिलजी किरदार अधिक पसंद आया था जबकि भंसाली उन्हें रावल रतन सिंह का किरदार ऑफ़र करना चाहते थे। सूत्रों की मानें तो अजय देवगन को भी खिलजी के किरदार के लिए संजय ने ऑफ़र दिया था लेकिन अजय ने वह ऑफ़र ठुकरा दिया था। आपको जान कर हैरानी होगी कि इस फिल्म में करिश्मा कपूर को खिलजी की पत्नी मेहरुनीसा या रतन सिंह की पहली पत्नी का किरदार ऑफ़र किया था लेकिन यह बात सिर्फ बात तक ही रह गयी, बन नहीं पायी।