January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

चेतावनी: चीन  के बाद उत्तर कोरिया, दुनिया में नया खतरनाक वैरिएंट फ़ैलाने के लिए है तैयार 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया जैसी जगहों से कोरोना का नया वेरिएंट पैदा हो सकता है. उत्तर कोरिया में इन दिनों कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. वहां एक हफ्ते पहले ही कोरोना का पहला केस मिला था. उसके बाद से मरीजों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. हालात काबू करने के लिए सेना को तैनात कर दिया गया है. कोरिया में कोरोना सिर्फ उसी के लिए चिंता का सबब नहीं है, पूरी दुनिया को भी मुश्किल में डाल सकता है. कोरिया में गैर टीकाकरण वाले लोगों के बीच में कोरोना वायरस के संक्रमण के उच्च स्तर पर पहुंचने का खतरा बना हुआ है.

उत्तर कोरिया विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्य है, लेकिन एक अलग थलग देश है. वह अपने पहले कोविड-19 के प्रकोप से ही निजात नहीं पा सका है. ऐसे में वैक्सीन की कमी और चिकित्सकीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के अभाव में वहां कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है. उत्तर कोरिया में कोरोना के प्रकोप के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक माइक रायन ने कहा कि अगर कोई देश उपलब्ध तरीकों का इस्तेमाल नहीं करता है तो निश्चित तौर पर यह एक चिंता की बात हो सकती है.

उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बार बार यह चेतावनी दी है कि जहां संक्रमण की जानकारी या जांच नहीं होती है, वहीं से नए वैरियंट के उभरने का सबसे ज्यादा खतरा होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम घेब्रियेसिस ने भी कहा कि गैर टीकाकरण वाले लोगों में वायरस का फैलना बहुत ज्यादा चिंता का विषय है.

Related Posts