रूस ने इन दो देशों के लिए बंद कर दी ऐसी चीज, मचने वाली है हाहाकार
इससे पहले जर्मनी और डेनमार्क की दोनों कंपनियों ने रूसी कंपनी Gazprom को टेलिग्राम के जरिए संदेश भेजकर कहा था कि वे रूबल में पेमेंट करना जारी नहीं रख पाएंगी. इसके बाद रूसी कंपनी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी सप्लाई बंद कर दी. रूसी कंपनी ने कहा कि बुधवार से यह सप्लाई बंद हो जाएगी.
बताते चलें कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ डॉलर में व्यापार करने पर बैन लगा रखा है. रूस ने इसकी काट निकालते हुए अपनी करेंसी रूबल में दूसरे देशों के साथ व्यापार शुरू किया. जर्मनी और डेनमार्क ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया कि वे अब गैस के बदले में रूबल में भुगतान नहीं कर पाएंगे. इसके बाद रूस ने इन देशों को होने वाली गैस सप्लाई रोक दी.