अपनी हर फिल्म की रिलीज़ के बाद शाहिद करते हैं पापा पंकज के साथ करते हैं ये काम
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
शाहिद ने एक दिलचस्प बात साझा की। उन्होंने बताया कि उनके लिए उनके पिता पंकज कपूर की प्रतिक्रिया काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में पद्मावत को लेकर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी? इस पर शाहिद ने बताया कि पापा को जब भी मेरी कोई फिल्म अच्छी लगती है तो वह मुझे फिल्म देखने के बाद टाईट हग देते हैं और फिर कुछ नहीं कहते। वह बस इतना ही कहते हैं कि अब बाकी बात हम कॉफ़ी पर करेंगे। शाहिद ने यह राज़ खोला कि उनके पापा पंकज के साथ वह उनके हर परफोर्मेंस के बाद कॉफ़ी पर मिलते हैं और फिर पंकज उनसे वह सारी बात बताते हैं, जो उनके किरदार को लेकर उनके जेहन में आयी होती है।