June 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

पानी को चीरकर भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, समुद्र के बीच 80 KMPH की रफ्तार से चलायेगा ट्रेन

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

भारतीय रेलवे गहरे समुद्र में एक ऐसा रेलवे पुल का निर्माण कर रहा है, जो पानी जहाज के नजदीक आने पर पानी के ऊपर चला जाएगा. दरअसल रामेश्वरम जाने वाले श्रद्धालु आने वाले समय में इस इंजीनियरिंग की अद्भुत कला के भी साक्षी बनेंगे. लगभग 560 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पंबन पुल पर लिफ्ट प्रणाली का उपयोग कर पटरी बिछाई जायेगी, जिस पर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी. रामेश्वरम और धनुषकोटी को एक बार फिर से रेलवे लाइन से जोड़ा जाना है, जिससे रामेश्वरम आने वाले पर्यटकों को धनुषकोडी पहुंचने के लिए एक आसान विकल्प उपलब्ध कराया जा सके.

इस पुल के बन जाने से रामेश्वरम तक रेलवे कई नई रेलगाडिय़ों का संचालन भी कर पाएगा. धनुषकोडी में पहले एक रेलवे स्टेशन था. जहां से माल आगे श्रीलंका तक जाता था, लेकिन साठ के दशक में आए एक भीषण समुद्री तूफान में यह रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन ध्वस्त हो गई थी. उसके बाद से इसे किसी ने भी बनाने में रुचि नहीं दिखाई थी. साठ साल बाद एक बार फिर इस रेल लिंक की शुरुआत होगी. इस स्टेशन का पर्यटन और धार्मिक दोनों ही नजरियों से काफी महत्व है.

Related Posts