दुनिया के लिए खतरे का ऐलान बना किम जोंग का यह खतरनाक फैसला
समाचार एजेंसी के अनुसार, किम ने आत्मरक्षा के संप्रभु अधिकारों के सही उपयोग के रूप में अपने हथियारों के विकास का बचाव किया और कहा कि सशस्त्र बलों और सैन्य वैज्ञानिकों द्वारा इसे आगे बढ़ाया जाएगा. खबर में परमाणु विस्फोट सहित परमाणु परीक्षण गतिविधि के संबंध में किसी विशिष्ट लक्ष्य या योजना का उल्लेख नहीं किया गया था.
सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में देश के प्रमुख विषयों की भी समीक्षा की गई, जिसमें पिछले महीने देश में पहली बार आधिकारिक रूप से स्वीकार किए गए कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप को कम करने के प्रयास शामिल थे. केसीएनए के मुताबिक, ‘किम ने कहा कि आत्मरक्षा का अधिकार संप्रभुता की रक्षा का मुद्दा है.’