January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

दुनिया का सबसे बड़े मुक़दमे में फंसे क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशक ने एलन मस्‍क, हारे तो देना होगा 20 लाख करोड़ 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

लन मस्‍क का मुश्किलों से पीछा नहीं छूट रहा. पहले ट्विटर को खरीदने को लेकर तमाम विवादों ने परेशान किया और अब क्रिप्‍टोकरेंसी डॉजिक्‍वॉइन के एक निवेशक ने उन पर मुकदमा ठोक दिया है. अमेरिका की अदालत में दायर यह मुकदमा शायद इतिहास का सबसे बड़ी राशि वाला मुकदमा होगा, जिसमें वादी ने करीब 20 लाख करोड़ रुपये का दावा पेश किया है.

न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिका की मैनहट्टन फेडरल कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले प्‍लेनटिफ केथ जॉनसन ने एलन मस्‍क पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने अपनी क्रिप्‍टोकरेंसी को बाजार में चलाने के लिए पिरामिड योजना का सहारा लिया है. जॉनसन ने मास्क के साथ उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्‍ला और स्‍पेस टूरिज्‍म कंपनी स्‍पेसएक्‍स को भी मामले में भागीदार बनाया है. जॉनसन ने कहा कि डॉजिक्‍वॉइन की कीमतें बढ़ाने और फिर से गिराने में मस्‍क ने पिरामिड योजना का सहारा लिया है. मुकदमें में 258 अरब डॉलर (करीब 20.38 लाख करोड़ रुपये) का दावा किया गया है.

जॉनसन ने आरोप लगाया कि मस्क सहित सभी प्रतिवादियों को साल 2019 से ही पता था कि डॉजिक्‍वॉइन की कोई वैल्‍यू नहीं है. बावजूद इसके उन्‍होंने मुनाफा कमाने के लिए इसे प्रमोट किया. इतना ही नहीं मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति होने का फायदा भी उठाया और इस उपलब्धि की आड़ में डॉजिक्‍वॉइन के लिए पिरामिड योजना चलाने और इसमें हेरफेर के लिए इसका इस्‍तेमाल किया.

Related Posts