गृहयुद्ध शरू होने ही वाला है लीबिया में, हिंसक संघर्ष में 23 लोगों की मौत
कोलकाता टाइम्स :
लीबिया की प्रतिद्वंद्वी सरकारों द्वारा समर्थित मिलिशिया के बीच संघर्ष में कम से कम 23 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. लीबिया की राजधानी त्रिपोली में शनिवार को पिछले दो साल की सबसे खराब लड़ाई देखी गई थी. इस झड़प के बाद आशंका जताई जा रही है कि देश में एक बार फिर युद्ध छिड़ सकता है.
झड़प के दौरान मारे गए लोगों में कॉमेडियन मुस्तफा बराका भी शामिल थे, जो अपने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए मिलिशिया और भ्रष्टाचार का मजाक उड़ाने के लिए जाने जाते थे. आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता मालेक मेरसेट ने कहा कि बराका की छाती में गोली लगने से मौत हो गई. मेरसेट ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं अभी भी लड़ाई में फंसे घायल लोगों और नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रही हैं, जो रात भर भड़की और शनिवार शाम तक जारी रही.
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि इस झड़प में 140 लोग घायल हो गए थे, जबकि 64 परिवारों को लड़ाई के आसपास के क्षेत्रों से निकाला जाना था. बयान के मुताबिक राजधानी में अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर गोलाबारी की गई, और एम्बुलेंस टीमों को नागरिकों को निकालने से रोक दिया गया.