अस्पताल में मरे हुए शख्स के साथ ऐसा कर नर्स बन गयी लखपति, पर हुआ यह हाल …
शिकायत के बाद पुलिस ने नर्स सतांग को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पतिवत ने बताया कि उसके पिता बैंक में नौकरी करते थे. उन्हें कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही 9 अगस्त 2022 को उनका निधन हो गया. इसके बाद ही पिता का मोबाइल अस्पताल से चोरी भी हो गया, बाद में पता लगा कि बैंक खाते से रुपये भी गायब थे.
शिकायत के बाद पुलिस नर्स के घर जांच करने गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. जांच के दौरान पुलिस को 50 लाख रुपये कैश, गोल्ड और एक कार मिली. इसके अलावा उसके घर से 6 बैंक पासबुक मिली. पूछताछ में उसने बताया कि मरीज का मोबाइल उसने चोरी नहीं किया. पैसे ट्रांसफर करने की बात उसने स्वीकारी, लेकिन उसका कहना था कि यह काम करने के लिए मरीज ने ही उससे कहा था. आपको बता दें कि उसने मरीज के बैंक ऐप से 17 ट्रांजेक्शन करें और लगभग 2 करोड़ से ज्यादा का पेमेंट ट्रांसफर कर लिया.