चाइना के इस कंबल ने लिया दो मासूमों की जान , इस ब्लैंकेट को खरीदने से पहले सौ बार सोचे
कोलकाता टाइम्स :
सर्दी का मौसम आ गया है और आपने इससे बचने के लिए मार्केट से गर्म कपड़े भी खरीद लिए होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं हाल ही में 2 लाख से भी ज्यादा मेड इन चाइना कंबलों को वापस मंगा लिया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि इन कंबलों में दो नन्ही बच्चियां फंस गई. जिससे उनकी मौत हो गई. जी हां, आपको पढ़ने में आश्चर्य लग रहा है लेकिन ये बात सच है. ये कंबल 2018 से ऑनलाइन और मार्केट में बेचे जा रहे हैं. ऐसे में आपको इस खबर के बारे में जरूर जानना चाहिए.
ये घटना अप्रैल की है जब कंबल में दो नन्ही बच्चियां फंस गईं और इस वजह से उनकी मौत हो गई. इसके बाद यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने टारगेट को इन कंबलों को वापस लेने को कहा है. उसके बाद देशभर से लगभग 2 लाख से भी ज्यादा भारी कंबलों को रिकॉल किया जा रहा है.
कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन ने बताया है कि उत्तरी कैरोलिना के कैंप लेज्यून में पिलोफोर्ट कंबल के कवर में दो बच्चियां फंस गई थीं. जिससे उनका दम घुटा और उनकी मौत हो गई. इसके बाद टार्गेट को भी कंबल खोलने और कंबल में घुसने के बाद बच्चों के फंसने की चार रिपोर्टें मिली थी, जिसमें दो बच्चियों की मौत भी शामिल है.
ये मेड इन चाइना कंबल टारगेट स्टोर्स पर बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी दिसंबर 2018 से मिल रहे हैं. इन कंबलों का दाम लगभग 40 डॉलर है. आयोग ने कहा है कि इन कंबलों का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और इसके रिफंड के लिए स्टोर से संपर्क करें. इस कंबल का वजन ढाई किलो से भी ज्यादा है, जो 5 फीट लंबा और लगभग 3.5 फीट चौड़ा है. ये आठ प्रिंट में आते हैं.