July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वरदान साबित होगा गणतंत्र दिवस, रिहा होने वाले 51 कैदियों की सूची में नाम शामिल

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उन 51 पंजाब कैदियों की संभावित सूची में शामिल हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर माफी के योग्य माना गया है. 1988 के रोड रेज मामले में आठ महीने की जेल की सजा काटने के बाद उनके रिहा होने की संभावना है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को बंदियों की रिहाई के लिए तैयार की गई प्रस्तावित सूची पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी. कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद नामों को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

बताया जा रहा है कि रिहा किए जाने वाले संभावित कैदियों की सूची में वैसे कैदी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना भरने में असमर्थता के कारण जेल में थे. कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो अपनी जेल की 60-70 फीसदी अवधि पूरी कर चुके हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में मई में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी.

Related Posts