June 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

गरीब पाकिस्तान पर रहस्यमय बीमारी की कहर, 14 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान में कराची शहर में एक रहस्यमय बीमारी से 14 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.  स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक अब्दुल हमीद जुमानी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि केमारी के मावाच गोथ इलाके में 10 से 25 जनवरी के बीच रहस्यमयी बीमारी से ये मौतें हुई हैं. बता दें मावाच गोथ एक झुग्गी बस्ती क्षेत्र है जहां के लोग ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर या मछुआरे हैं.

जुमानी ने कहा, ‘इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक स्वास्थ्य टीम अभी काम कर रही है,  हमें संदेह है कि यह समुद्र या पानी से संबंधित हो सकता है क्योंकि गोथ (गांव) जहां ये मौतें हुई हैं, वह तटीय क्षेत्र के बेहद करीब है.’

जुमानी ने कहा कि मृतकों के परिवारवालों ने बताया कि उनके परिजनों को तेज बुखार, गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ हुई थी. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने यह भी शिकायत की है कि पिछले दो हफ्तों में क्षेत्र में एक अजीब सी गंध आ रही है. ’

जानकारी के मुताबिक इस इलाके की तीन फैक्टरी से पर्यावरण एजेंसी ने नमूने एकत्र किए हैं और एक फैक्टरी मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.

Related Posts