June 26, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अक्षय को निर्माता ने नहीं दिए 8000 तो, उनके घर से यह उठा लाये, बेच मिला 6000  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार एक साल में चार या उससे अधिक फिल्में करते हैं l अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी शुरू में 14 फिल्में फ्लॉप थी लेकिन फिर भी उनके पास दो-तीन फिल्में थीं l कारण ये थे कि वो समय के पाबन्द थे l अक्षय ने बताया कि एक्शन फिल्मों का दौर उनके करियर का सबसे अच्छा समय था l फिल्म खिलाड़ी 420 में तो उन्होंने एक प्लेन के ऊपर खड़े हो कर स्टंट किया था l ये आइडिया उन्हें टॉम एंड जेरी कार्टून से आया था l अक्षय कुमार को उस दौर में कई फिल्मों में निर्माताओं से पैसा नहीं मिला था l एक बार जब एक निर्माता से उन्हें 8000 रूपये लेने थे तो वो उसके घर गए और उसका टेपरिकार्डर उठा लाये l बाद में उसे बेचा तो 6000 रूपये ही मिले l

Related Posts