स्पुतनिक वैक्सीन बना बचायी करोड़ों की जान, उस वैज्ञानिक की ऐसी भयंकर मौत  – Hindi
May 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

स्पुतनिक वैक्सीन बना बचायी करोड़ों की जान, उस वैज्ञानिक की ऐसी भयंकर मौत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रूस के लिए कोरोना से लडऩे वाली वैक्सीन स्पुतनिक वी बनाने वाले साइंटिस्ट एंड्री बोटिकोव की हत्या कर दी गई है. एंड्री बोटिकोव गुरुवार मास्को में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. रूसी मीडिया की खबरों में शनिवार को कहा गया कि बेल्ट से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी गई.

रूसी समाचार एजेंसी ने रूसी जांच समिति के हवाले से बताया कि बोटिकोव (47) ने गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स में सीनियर रिसर्चर के रूप में काम किया था. जांच एजेंसी ने बयान में कहा कि बोटिकोव का शव मिलने के कुछ घंटे बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था.

जांचकर्ताओं के अनुसार, 29 साल के संदिग्ध और एंड्री बोटिकोव के बीच बहस हुई थी. इसी दौरान संदिग्ध ने बेल्ट से बोटिकोव का गला घोंट दिया. जांच एजेंसी ने कहा कि वायरोलॉजिस्ट की मौत की हत्या के रूप में जांच की जा रही है.

Related Posts