सिर्फ 36 घंटों में कर सकते मात्र इतने में 4 राज्यों की सैर
यह बस यात्रा पूरे 36 दिनों की है। इसमें बस 4 राज्यों की सैर कराएगी। यह यात्रा जोधपुर से शुरू होगी और बेंगलुरु में खत्म होगी। इस दौरान बस राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक राज्यों से गुजरेगी और तकरीबन 2 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा कई चरणों में पूरी होगी। बस प्रमुख शहरों नाशिक, मुंबई, अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, पुणे होकर गुजरती है। वहीं, यात्रा के दौरान बस प्रमुख पर्यटन स्थलों पर रूकेगी। इसके अलावा, कई प्रमुख ढाबों पर भी रूकेगी।
किराया है मात्र इतना
36 घंटों में 4 राज्यों की यात्रा के लिए आपके पास ढेर सारे विकल्प हैं। इसके चलते कम बजट में आप 4 राज्यों की सैर कर सकते हैं। आप ऑनलाइन बस सेवा के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपकी जेब भी ज्यादा ढीली नहीं होगी। आसान शब्दों में कहें तो आपको ज्यादा पे नहीं करना पड़ेगा। ऑनलाइन टिकट रेट के अनुसार, महज 1500 से लेकर 4000 रुपये में आप टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के समय एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि टिकट बुक कुछ समय पहले करें। इससे बजट में आप टिकट बुक कर पाएंगे। इसके लिए आप ऑनलाइन साइट्स का सहारा ले सकते हैं।