ऑस्कर में भारत का जलवा! नाटू-नाटू उड़ाए सबके होश
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नाटू-नाटू गाने ने इतिहास रच दिया है. आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीत लिया है. ऑस्कर अवॉर्ड में भारत का जलवा देखने को मिला. नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. दुनियाभर में नाटू नाटू गाने ने धूम मचा दी है. सात समंदर पार हिंदुस्तान का परचम आज ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में लहराया. नाटू-नाटू गाना एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का है. एमएम कीरावणी ने नाटू-नाटू गाने को कंपोज किया है. तेलुगु गीतकार सिंगर चंद्रबोस ने इसे लिखा है. राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने नाटू-नाटू गाया है. नाटू-नाटू गाना जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है.ऑस्कर सेरेमनी में नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली. इस बड़ी जीत पर देश में जश्न का माहौल है. तमाम बड़ी हस्तियों ने आरआरआर की पूरी टीम बधाई दी है. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?
ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘असाधारण! नाटू नाटू की लोकप्रियता ग्लोबल है. यह एक ऐसा गाना है जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. एमएम कीरवानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठिक सम्मान के लिए बधाई हो. भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है.’