फिर डरने का वक्त आ गया ! देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने नये केसों में 24 घंटे में 13 प्रतिशत का इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है. महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से एक-एक और केरल से एक मरीज की मौत हुई है. इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 प्रतिशत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ है. सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है.