अब तो भगवान ही भरोसा, कोरोना की रफ्तार ने किया 11 हजार पार, एक्टिव मरीज 50 हजार के करीब
कोलकाता टाइम्स :
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों की मानें तो आज बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11109 नए मामले आए हैं. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार पार होकर 49,622 पहुंच गई है. इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 29 लोगों की जानें गई हैं. हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 10 दिनों तक कोरोना का संक्रमण अधिक दिखेगा और उसके बाद इसकी संख्या में काफी गिरावट आएगी.
दरअसल, गुरुवार को भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए थे, जो बीते करीब आठ महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई थी. देश में 230 दिन बाद सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. पिछले साल 26 अगस्त को संक्रमण के 10,256 दैनिक मामले सामने आए थे. देश में बुधवार को संक्रमण के 7,830 दैनिक मामले सामने आए थे.