सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 49 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन भी पूरे कर लिए. बाबर आजम सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज बने. उन्होंने जावेद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को पछाड़कर ये कारनामा किया, लेकिन वह विराट कोहली को पीछे नहीं छोड़ सके. कोहली ने 276 पारियों में 12000 इंटरनेशनल रन बनाए थे. वहीं, बाबर आजम 277 पारियों में ये कारनामा किया.
सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
पारी – खिलाड़ी
276 – विराट कोहली
277 – बाबर आजम
284 – जावेद मियांदाद
289 – सुनील गावस्कर
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 47 टेस्ट, 96 वनडे और 104 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में बाबर आजम (Babar Azam) ने 48.63 की ओसत से 3696 रन बनाए हैं. वनडे में बाबर आजम (Babar Azam) के नाम 59.29 औसत से 4862 रन दर्ज हैं. वहीं, टी20 में 41.49 की औसत से बाबर आजम (Babar Azam) ने 3485 रन बनाए हैं.