January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

तैयार हो जाइये आंधी-बारिश, ओले झेलने के लिए 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
भारत के उत्तरी राज्यों में एक बार फिर से बादल मेहरबान होते हुए नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली है. बारिश की वजह से दिल्ली में मौसम सुहावना हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिनों से Delhi-NCR में बारिश के बाद कुछ राहत मिली है. रविवार को भी बारिश के पूरे आसार हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. आईएमडी ने आज उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तेज आंधी चलने की उम्मीद जताई है. यूपी में अगल-अलग जगहों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Related Posts