इसने तो एक ही पल में अर्जुन तेंदुलकर का करियर खत्म कर ही दिया था, किस्मत ने बचा लिया ….
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और इसी हाथ की उंगलियों पर उन्हें कुत्ते ने काट लिया है. हाथ में घाव की वजह से अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. इसलिए वह आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में नहीं खेल पाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक और मोहसिन खान से मिल रहे हैं. इस दौरान वह बता रहे हैं कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल मैच खेलेगी. मुंबई इंडियन की टीम हयात होटल में ठहरी है. ऐसे में टीम के खिलाड़ी होटल के बाद सीधे स्टेडियम ही आते हैं. अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने स्टेडियम में या होटल में से कहां काटा है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि किसी पालतू कुत्ते के साथ खेलते समय अर्जुन को उसने काट लिया.