May 14, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

2000 रुपये पर सभी अटकलों पर विराम लगा आरबीआई गवर्नर ने द‍िया ऐसा जवाब कि … 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
लोगों के बीच 2000 रुपये के नोट बदलने से जुड़े तमाम तरह के सवाल चल रहे हैं, ज‍िनपर आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने मीड‍िया से खुलकर बातचीत की. उन्‍होंने कहा क‍ि बैंक में 2000 रुपये का नोट बदलने के ल‍िए क‍िसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है.

आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि आप नोट बदलने को लेकर क‍िसी भी तरह की च‍िंता नहीं करें. इसके ल‍िए पूरे चार महीने यानी 30 स‍ितंबर 2023 तक का समय द‍िया गया है. इसल‍िए बैंक आने की जल्‍दबाजी ब‍िल्‍कुल न करें. कुछ लोगों के बीच यह बात चल रही है क‍ि बैंकों में नोट खत्‍म हो जाएंगे, ऐसे में बता दें हमारे पास दूसरे नोट पर्याप्‍त मात्रा में मौजूद हैं. आपको बता दें आरबीआई के आदेश के अनुसार 2000 रुपये के नोटों को क‍िसी भी बैंक की ब्रांच में सोमवार से बदला जा सकेगा.

उन्‍होंने बताया क‍ि एक बार में आप 2000 रुपये के अध‍िकतम 10 नोट तक बदल सकते हैं. यानी आप यद‍ि 20000 रुपये लेकर आते हैं तो इन्‍हें बदलने के ल‍िए आपको क‍िसी तरह का फॉर्म नहीं भरना होगा.

Related Posts