February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पहले से प्लानिंग कर महिला जेल में किया दिल दहलानेवाला गैंगवार, 26 को जिंदा जलाया; कुल 41 की मौत

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
ध्य अमेरिकी देश होंडुरास की एक महिला जेल में गैंगवार की वजह 41 महिला कैदियों की हत्या कर दी।  जिनमें 26 को तो जलाकर मार दिया गया है. इसके अलावा कुछ को गोली भी मारी गई है. गैंगवार में दर्जनों कैदी घायल हुए हैं जिनका असप्तालों में इलाज चल रहा है. घटना होंडुरास की राजधानी से करीब 50 किमी दूर तमारा जेल की है.

होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने कहा कि गैंगवार में 26 कैदियों को जलाकर मारा गया है जबकि कुछ की मौत गोली लगने और छुरा घोंपे जाने से हुई है. कम से कम सात कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोरा ने कहा कि घटना के बाद मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीमों ने 41 लोगों के मरने की पुष्टि की है. घटना के बाद जेल के भीतर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे कई पिस्तौल, चाकू और अन्य धारदार हथियार दिखाई दे रहे हैं. इन हथियारों के मिलने के बाद पुलिस का शक और गहरा हो गया है. जेल के भीतर मिले इन हथियारों से मालूम पड़ता है कि हिंसा कोई अचानक नहीं हुई बल्कि इसकी प्लानिंग पहले से की गई थी.

Related Posts