June 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

50 पैसे बन गए 33 लाख, इस कम्पनी का जलवा 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रअसल, हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम Trident Ltd है. इस कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न कमाकर दिया है. एक वक्त ऐसा था जब इस कंपनी के शेयर की कीमत 1 रुपये से भी कम था लेकिन अब इस कंपनी के शेयर के दाम 30 रुपये से भी ऊपर पहुंच गए हैं और कंपनी ने अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न कमाकर दिया है.

एनएसई पर 6 जून 2001 को Trident के शेयर की कीमत 50 पैसे थी. इसके बाद धीरे-धीरे इस शेयर में तेजी आई. जनवरी 2022 में पहली बार शेयर की कीमत 64 रुपये के भी पार पहुंच गई और शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई भी 64 रुपये के पार लगाया. हालांकि इसके बाद से इसमें गिरावट देखने को मिली है.

फिलहाल Trident का एनएसई पर 7 जुलाई 2023 को क्लोजिंग भाव 33.70 रुपये था. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 50 पैसे में Trident के शेयर में 50 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उसे 1 लाख शेयर मिलते. ऐसे में आज 22 साल बाद उन 1 लाख शेयर की कीमत 33.7 लाख रुपये हो चुकी होती. साल 2001 से अब तक कंपनी ने करीब 6640% का रिटर्न दिया है.

Related Posts