November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अब CBSE टॉपरों को खास सौगात लैपटॉप-स्कूटी

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मपी में अब सीबीएसई टॉपर छात्र-छात्राओं को भी अगले वर्ष से लैपटॉप व स्कूटी दी जाएगी. उक्ताशय की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में की है. सीएम ने सम्मान समारोह में एमपी बोर्ड के 78641 स्टूडेंट्स के बैंक खातों में 196.60 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए.

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामाजी स्कूटी आपने एमपी बोर्ड के बच्चों को दी है, हमें नहीं दी. जिसपर मैने बच्चों को कहा कि अब जितने भी टॉपर बच्चे है उन्हे भी स्कूटी दी जाएगी. आप सभी बच्चों से सुझाव लेने के बाद एक पोर्टल बनवाएगें, जिसमें सुझाव दो. हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेगें. मैं जब अपने भांजे-भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं. सीएम ने यह राशि 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा माक्र्स लाने वाले छात्र-छात्राओं को दी है. उनके खातों में 25 हजार रुपए डाले गए है. इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए छात्र-छात्राओं से आईलवयू कहा और बोले भाषण छोड़ो आज हम गप लगाते है. मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या मामा, बच्चे बोले मामा. उन्होने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार 2018, 19 व 20 में आई तो लैपटॉप बंद कर दिए, बच्चों की फीस भरवाना भी बंद कर दी थी. कांग्रेस ने बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने का पाप किया. एक जमाना था कांग्रेस का, तब शिक्षकों को 500 रुपए वेतन मिलता था, इस वेतन में पढ़ाने वाले क्या पढ़ाते. हमारी सरकार आने के बाद शिक्षकों को अध्यापक बनाकर सम्मान दिया. पुरानी कांग्रेस की सरकार ने जो गड़बड़ की है उसे हमने सुधारने की कोशिश की है.

Related Posts