July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस महिला टीचर ने किया ऐसा काम कि 600 साल की कैद हो सकती है 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका के विस्कॉन्सिन के मोनरो काउंटी में एक 74 वर्षीय पूर्व महिला शिक्षका को अपने एक पुरुष छात्र के यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया गया है. दोषी को इस मामले में सैंकड़ों वर्षों तक की सजा हो सकती है. सता का ऐलान 27 अक्टूबर को किया जाएगा. मोनरो काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी केविन क्रोनिंगर के अनुसार, नेल्सन-कोच को 600 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 74 वर्षीय ऐनी एन. नेल्सन-कोच को सोमवार को अपने 14 वर्षीय पुरुष छात्र का 25 बार यौन शोषण करने के आरोप में सजा सुनाई गई.

दोषी महिला तोमहा के एक निजी स्कूल में पढ़ाती और यहां उसने 2016-2017 के दौरान स्कूल के बेसमेंट में किशोर लड़के का कई बार यौन शौषण किया. उस समय नेल्सन-कोच 67 वर्ष की थी जबकि वह लड़का 14 वर्ष का था.

फॉक्स न्यूज के मुताबिक तीन दिन की सुनवाई के बाद महिला दोषी करार देने का फैसला सुनाने के लिए जूरी ने सिर्फ पांच घंटे तक विचार-विमर्श किया. सहायक जिला अटॉर्नी सारा एम. स्काइल्स ने पीड़ित के बारे में कहा, ‘इन अपराधों का शिकार एक अविश्वसनीय रूप से बहादुर युवक है.’
स्काइल्स ने कहा, ‘उसने सच बोला, और जूरी ने उसे स्पष्ट रूप से सुना. हम सच्चाई खोजने के समर्पण के लिए जूरी के बहुत आभारी हैं.’

स्काइल्स ने जांच का नेतृत्व करने वाले टोमा पुलिस विभाग के पॉल स्लोअन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘पीड़ित की ताकत और जांचकर्ता स्लोअन के समर्पण और गहन जांच के बिना हम यह नतीजा हासिल नहीं कर सकते थे.’

Related Posts