January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस सीएम ने ईडी, आईटी, सीबीआई के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

त्तीसगढ़ में लगातार चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि, ईडी, आईटी और सीबीआई लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र में बैठी सरकार इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण और सबूत यही है कि बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कल ही सरगुजा में कहा कि आगे देखते जाइए दो महीने में और क्या-क्या होता है? मुख्यमंत्री बघेल रविवार को भाटापारा रवाना होने से पहले रायपुर में मीडिया से बात कर रहे थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में भी ED पर सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया. कहा कि, ये लोग एक विभाग में जाते हैं, फिर दूसरे में जाते हैं और फिर वहां कुछ नहीं मिलने पर तीसरे विभाग में चले जाते हैं, लेकिन वहां भी इन्हें कुछ नहीं मिलता. अभी ऑनलाइन ऐप पर उनका चल रहा है. जिस पर राज्य सरकार पहले ही कार्रवाई कर चुकी है और लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया है. सीएम ने ईडी पर कहा कि, इनका मकसद राजनीति है. मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई करना इनका उद्देश्य नहीं है. शराब मामले में भी डीलर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, ना उनकी संपत्ति जब्त की ना उनकी गिरफ्तारी हुई, जबकि मेन खिलाड़ी तो वही हैं.

Related Posts