कल इसी जगह से शुरू करेगा भारत
कोलकाता टाइम्स :
एशिया कप 2023 के सुपर-4 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ये इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में बारिश के चलते भारत-पाकिस्तान का नतीजा नहीं निकल सका था. हालांकि इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया है. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना किसी नुकसान पर 120 रन का आंकड़ा पार कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान मैच को बारिश के चलते रोक दिया गया है. ये मैच अब रिजर्व डे पर खेला जाएगा. 24.1 ओवर के खेल के बाद भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश ने खलल डाल दिया था. ये मैच अब कल इसी जगह से आगे खेला जाएगा.