इस शख्स ने सात शादियों से की इस रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत
हबीब ने शादी में सभी दुल्हनों को नई कारें गिफ्ट की हैं. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नियों के मात-पिता को भी तोहफे दिए हैं.
हबीब ने पारंपरिक रीति रिवाज से सभी पत्नियों से अलग-अलग उनके घर जाकर शादी की. इसके बाद शानदार रिस्पेशन दिया गया. फंक्शन में शामिल होने के लिए हबीब की पत्नियां वाहनों के एक काफिले में आई. इसमें 40 लिमो और 30 मोटरसाइकिलें शामिल थीं.
बताया जा रहा है कि इस फंक्शन में पहुंचने वाले मेहमान भी काफी हैरान. उनमें से कई ने स्वीकार किया कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई प्रोग्राम नहीं देखा है.
हालांकि युगांडा में बहुविवाह वैध है. हबीब के पिता ने भी यही कहा कि उनके परिवार में यह सामान्य है.वहीं सात महिलाओं से शादी करने के बाद भी हबीब का इरादा अभी और शादियां करने का है. दरअसल वह चाहता है कि वह 100 बच्चों का बाप बने.