गर्दिश में इन 3 क्रिकेटरों के सितारे, एशियन गेम्स में भी नहीं मिली जगह
लिस्ट में पहला नाम शिखर धवन का है. धवन को वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा भी नहीं बनाया गया. पूरी उम्मीद की जा रही थी कि वह एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
37 साल के धवन ने अभी तक 167 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 17 शतकों की मदद से 6793 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच भी खेले हैं. वह टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह दिसंबर 2022 में आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे.
दूसरा नाम स्पिनर युजवेंद्र चहल का है. चहल को ना तो वर्ल्ड कप और ना एशियन गेम्स के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चहल पर तरजीह दी गई है.
चहल के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्हें टेस्ट फॉर्मेट खेलने का मौका नहीं मिल सका. हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले चहल के नाम वनडे में 121 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 96 विकेट हैं.
यही हाल भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार का है. अपनी बेहतरीन स्विंग के दम पर बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान करने वाले भुवनेश्वर कुमार भी ना तो एशियन गेम्स और ना ही वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं.
यूपी से ताल्लुक रखने वाले भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 63, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 90 विकेट झटके हैं.