November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाक का असली चेहरा दिखाते वीजा पर भीख मांगने सऊदी जा रहे ये पाकिस्तानी, एयरपोर्ट पर ही पकड़ाए

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पाकिस्तान की केंद्रीय जांच एजेंसी ने सऊदी अरब जा रहे भिखारियों के एक समूह को पकड़ा है. ये सभी भिखारी तीर्थयात्री बन कर सऊदी अरब जा रहे थे. ग्रुप में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आमतौर पर पाकिस्तान से लोग उमरा वीजा पर सऊदी अरब पहुंचते हैं. वहां पहुंचकर वे भीख मांगने का काम शुरू कर देते हैं. जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी मिली कि कुछ लोगों का ग्रुप सऊदी अरब के लिए रवाना हो रहा है. उनके पास उमरा वीजा है और वे सऊदी में भीख मांगने की मंशा रखते हैं. एजेंसी की टीम मुल्तान एयरपोर्ट पर थी, जहां सभी को हिरासत में ले लिया.

भिखारी बनाकर दूसरे देशों में बच्चों को भेजा जा रहा है. एफआईए के निदेशक खालिद अनीस के मुताबिक, इसके पीछे एजेंट्स का ग्रुप काम करता है. वे इन लोगों को सऊदी अरब के पवित्र शहर में जाने में मदद करते हैं. यहां ये लोग पवित्र शहर में भीख मांगने का काम करते हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में 11 महिलाएं, चार पुरुष शामिल है. एक बच्चे को भी हिरासत में लिया गया है.

Related Posts