भैंस को खिला दिया डेढ़ लाख कीमती मंगलसूत्र, डॉक्टरों निकालने के लिए करना पड़ा इतना बड़ा काम
कोलकाता टाइम्स :
महाराष्ट्र में नागपुर के मवाशिम में भैंस ने डेढ़ लाख का सोने का मंगलसूत्र निगल लिया, जिसे डॉक्टरों ने भैंस के पेट से करीब ढाई घंटे के ऑपरेशन के बाद निकाला. इस ऑपरेशन में भैंस को 65 टांके लगाने पड़े.
सरसी गांव में रहने वाली महिला ने नहाने के लिए जाते समय साढ़े 3 तोले का सोने का मंगलसूत्र उतारकर छिलकों वाली प्लेट में रख दिया. इसके बाद वह मंगलसूत्र भूल गई और छिलकों समेत मंगलसूत्र को भैंस के आगे डाल दिया, जिसे भैंस छिलका समझकर खा गई.
महिला ने जब बाद में मंगलसूत्र पहनने की सोची तो वह उसे मिला नहीं. उसने सारा घर छान दिया, लेकिन मंगलसूत्र नहीं मिला. इस बीच उसे याद आया कि उसने मंगलसूत्र प्लेट में रखा था, जिसमें छिलके थे और वह छिलके उसने भैंस के आगे डाल दिए. उसने तुरंत यह बात अपने पति किसान रामहरि भोयर को बताई. रामहरि ने तुरंत फोन करके वेटरनरी डॉक्टर बाला साहेब कौंडाने को फोन करके पूरा मामला बताया, जिन्होंने भैंस को तुरंत वाशिम में उनके अस्पताल में लाने के लिए कहा.
रामहरि भैंस लेकर वाशिम गया. डॉक्टर ने मेटल डिटेक्टर से देखा कि चेन पेट के अंदर है या नहीं. इसके बाद भैंस का ऑपरेशन करके चेन निकाली गई.