5 साल में ‘मंत्री जी’ 12वीं पास से हो गये 10वीं पास
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच अशोक गहलोत सरकार के मंत्री लालचंद कटारिया अपनी शिक्षा को लेकर चर्चा में है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की पढ़ाई की अजब-गजब कहानी सामने आई है. वो पहले 12वीं पास थे, लेकिन 5 साल बाद वो सिर्फ 10वीं पास रह गए. इसकी जानकारी उन्होंने खुद चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में दी थी. इस बीच उस स्कूल का बयान सामने आ गया है, जिसका जिक्र उन्होंने अपने शपथ पत्र में किया था. स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि लालचंद कटारिया ने कभी भी उनके स्कूल में पढ़ाई नहीं की.
राजस्थान के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने साल 2003 के विधानसभा चुनाव के दौरान खुद को 12वीं पास बताया था. आमेर सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को बताया था कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली के इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास हैं. जबकि, जब 2008 के चुनाव में उन्होंने झोटवाड़ा विधानसभा सीट से पर्चा भरा तो उन्होंने एफिडेविट में खुद को 10वीं पास बताया. यानी 5 साल में उनकी शिक्षा 12वीं से 10वीं पास हो गई.