फिर दहला अमेरिका, अंधाधुंध फायरिंग ने ली 22 लोगों की जान, 50-60 घायल
लेविस्टन पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे लेविस्टन में सक्रिय गोलीबारी के सिलसिले में एक वाहन की तलाश कर रहे हैं, जिसका फ्रंट बम्पर काले रंग से रंगा हुआ है. मेन राज्य पुलिस ने सीएनएन से पुष्टि की कि तस्वीर संदिग्ध की कार की है. केंद्र ने कहा कि वे मरीजों को भर्ती करने के लिए क्षेत्रीय अस्पतालों के साथ समन्वय कर रहे हैं.
पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है. शेयर किए फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग राइफल पकड़ा हुआ नजर आ रहा है.