January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कहीं वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, तो यहां वोट नहीं डाल पाए सीएम

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला कर रहे हैं. वहीं, छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. मिजोरम और छत्तीसगढ़ की सीटों पर वोटर सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं. मिजोरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
दूसरी ओर ईवीएम में खराबी की वजह से मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा आज वोट नहीं डाल पाए. उन्होंने कहा कि क्योंकि मशीन खराब थी, इस वजह से मुझे कुछ देर इंतजार करना पड़ा. हालांकि, मशीन जब ठीक नहीं हुई तब मैं निकल गया. बाद में मॉर्निंग मीट के बाद वोट डाला.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों की ओर से किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जवान को चुनाव की ड्यूटी में तैनात किया गया था. इस घटना की जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने साझा की है.  पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. नक्सल प्रभावित 10 जिलों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी और 3 बजे खत्म होगी तो 10 अन्य जिलों में वोटिंग आठ बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

मिजोरम में 40 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मधुप व्यास ने कहा कि मिजोरम के सभी 1,276 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा और शाम चार बजे तक जारी रहेगा.

Related Posts