January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तान में ऐसी कंगाली की अब आटा-दाल नहीं इस खास चीज के लिए तरस रहे लोग  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान में महंगाई की मार जनता पर तो पड़ ही रही है इसके साथ ही अब एक और आफत आ गई है. पाकिस्तानी नागरिकों को नए पासपोर्ट हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देश में लेमिनेशन पेपर की कमी के कारण देश भर में यात्रा दस्तावेजों की कमी हो गई है. पाकिस्तान के पासपोर्ट महानिदेशालय के हवाले से बताया गया है कि लेमिनेशन पेपर फ्रांस से आयात किया जाता है जिसका इस्तेमाल पासपोर्ट में किया जाता है. हालांकि पासपोर्ट महानिदेशालय से जुड़े एक शख्स ने कहा कि सरकार संकट से निपटने की पूरी कोशिश कर रही है और स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी. लेकिन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान से बाहर जाने वाले इच्छुक लोगों को किस कदर समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

दरअसल, पाकिस्तान के लोग पहले से ही आटा-दाल की कमी से जूझते रहे हैं और अब यह नई आफत आ गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट के हवाले से कुछ केस स्टडी को सामने रखा है कि कैसे वहां लोग परेशान हैं. पाकिस्तान में गुजरात के रहने वाले ज़ैन इजाज का लंबे समय से यूनाइटेड किंगडम में पढ़ाई करने का सपना था. जब आख़िरकार उन्हें यूके के एक विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल गया, तो ऐसा लगा जैसे उनका सपना पूरा हो गया है. लेकिन उसका पासपोर्ट प्राप्त करने में देरी से अब उसका सपना टूटने का खतरा है.

Related Posts