June 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इंसान इस रोबोट को लगा मिर्च का डिब्‍बा, बनाया शिकार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्षिण कोरिया में एक रोबोट ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला.  रोबोट आदमी को मिर्च के डिब्बों से (जिन्हें वह संभाल रहा था) अलग समझने में नाकाम रहा. यह घटना तब घटी जब रोबोटिक्स कंपनी का लगभग 40 वर्षीय कर्मचारी रोबोट का निरीक्षण कर रहा था.

बीबीसी की रिपोर्ट मुताबिक दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने कहा कि रोबोटिक बांह ने उस व्यक्ति को सब्जियों का एक डिब्बा समझकर पकड़ लिया और उसके शरीर को कन्वेयर बेल्ट पर धकेल दिया, जिससे उसका चेहरा और छाती कुचल गई. घायल शख्स को अस्पताल से जाया गया लेकिन बाद में उनकी मृत्यु हो गई.

योनहाप के अनुसार, रोबोट मिर्च के बक्से उठाने और उन्हें पैलेट पर ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी संभाल रहा था.

एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि वह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में स्थित मिर्च छंटाई संयंत्र में परीक्षण से पहले रोबोट के सेंसर संचालन की जांच कर रहा था. परीक्षण 8 नवंबर को होना था. परीक्षण की योजना मूल रूप से 6 नवंबर को बनाई गई थी, लेकिन रोबोट के सेंसर में समस्याओं के कारण इसे दो दिन आगे बढ़ा दिया गया था.

Related Posts