40 की टीचर के प्यार में सब भूल बैठे 15 फ्रांस के राष्ट्रपति
कोलकाता टाइम्स :
‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन…’ गजल कहें या गीत इसकी ये पंक्तियां आपने कहीं न कहीं सुनी या पढ़ी होगी. लेकिन क्या आपने इस गजल की पंक्तियों को किसी लव स्टोरी में साकार होते देखा है? अगर नहीं, तो आज आपको मोहब्बत की एक ऐसी सच्ची दास्तान बताने जा रहे हैं. जिसमें इसकी झलक आपको हर पल दिखाई और सुनाई देगी. ये कोई रील नहीं बल्कि रियल कहानी है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की. जो उनकी पत्नी ने खुद दुनिया को सुनाई है.
अपनी प्रेम कहानी के बारे में फ्रेंच प्रेसिडेंट की पत्नी ब्रिगेटी ने बताया कि मुलाकात के शुरुआती दिनों में वो अपने फ्यूचर को लेकर परेशान रहती थीं. उन्हें डर था कि कहीं स्कूल से निकलने के बाद मैक्रो अपनी उम्र की किसी लड़की से प्यार न कर बैठें.
ब्रिगेटी ने शादी के लिए 10 साल तक इंतजार किया, ताकि इससे उनकी फर्स्ट फैमिली यानी उनके बच्चों को किसी तरह की दिक्कत न आए. ब्रिगेटी ने कहा, ‘उनके बच्चे उनकी (मैक्रो की) उम्र के आसपास थे. इसलिए मैंने लंबा समय लिया ताकि मैं उनकी या अपनी लाइफ बर्बाद न कर दूं. वहीं ये भी सच था कि मैं अपनी खूबसूरत जिंदगी को खोना नहीं चाहती थी. इसलिए वेट किया, ताकि सब पटरी पर आ जाए.