डिप्टी काउंसलर ने ग्रेनेड फेंक अपने लोगों की ली जान  – Hindi
May 14, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

डिप्टी काउंसलर ने ग्रेनेड फेंक अपने लोगों की ली जान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की गांव में शुक्रवार सुबह विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. एक काउंसिलर ने तीखी बहस के दौरान बैठक में घुसकर अपने कोट से तीन हथगोले निकाले और फर्श पर फेंक दिए.  इनमें से फौरन विस्फोट हो गया, जिससे वहां मौजूद 26 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो चुकी है. ये घटना यूक्रेन के जकारपट्टिया क्षेत्र में केरेत्स्की विलेज काउंसिल की इमारत में हुई.

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोगों की हालत गंभीर है. हथगोले फेंकने वाले व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी समाचार एंजेसी के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने वाला व्यक्ति विलेज काउंसिल का उप प्रधान है.  फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि डिप्टी का ग्रेनेड फेंकने के पीछे क्या मकसद था. वीडियो से पता चलता है कि मीटिंग के दौरान किसी बात पर बहस हो रही थी.

Related Posts