June 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

यूरोप से भारत की और आ रही जानलेवा सर्द हवाओं 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में बीते कई दिनों  से सर्दी का सितम जारी है. देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल हैं. मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से लगातार बदल रहा है. शुक्रवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के दक्षिणी तट और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई तो वहीं, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिली है.

शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति देखने को मिली है. इसके अलावा पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखने को मिला तो वहीं, हरियाणा और दिल्ली के कई हिस्सों तथा पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा.

देश के कई हिस्सों में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बीच कुछ राज्यों में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. निजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट के अनुसार ये हवाएं यूरोप से आ रही हैं। इस वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।  तमिलनाडु के दक्षिणी तट और ओडिशा, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों  में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका है. इसके अलावा लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

Related Posts