रेस्टोरेंट में वेट्रेस को देख लोग भूल गए लड़की या कोई और
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अभी हाल ही में चीन के एक रेस्टोरेंट का वीडियो ऑनलाइन आया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक ह्यूमनॉइड रोबोट वेट्रेस कस्टमर्स को खाना सर्व कर रही है. लेकिन गौर से देखने पर आप समझ जाएंगे कि असल में वो कोई रोबोट नहीं, बल्कि एक असली महिला है. फिर भी, इस वीडियो ने लोगों को काफी कन्फ्यूजन में डाल दिया है. वीडियो में ये महिला रोबोट की तरह बनकर खाना सर्व कर रही है. उसके चलने-फिरने और बात करने का तरीका बिल्कुल किसी रोबोट जैसा लगता है.
वीडियो के मुताबिक, इस महिला ने ये सब इतना अच्छा सीख लिया है कि उसकी आवाज भी किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी लगती है. गौर करने वाली बात ये है कि ये महिला चोंगकिंग हॉटपॉट रेस्टोरेंट की मालकिन हैं और साथ ही वो एक पेशेवर डांसर भी हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर बालकृष्णन नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, “भविष्य का भोजन परोसने का तरीका आ गया है. चीन के एक रेस्टोरेंट की मालकिन रोबोट की तरह नाचते हुए ग्राहकों को खाना परोस रही हैं, और उनका ये वीडियो खूब वायरल हो गया है. खुशी की बात ये है कि उन्हें लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.”