चुन-चुनकर सुला रहा कोई, भारत के दुश्मन के पाकिस्तानी आतंकियों को कांप रहा रूह
पिछले वर्ष जून में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. इसकी हत्या में भी अज्ञात हमलवारों का नाम सामने आया था. ये अज्ञात हमलावर कौन थे, कहां से आए थे, किसके इशारे पर निज्जर को मारा, ये अज्ञात हमलावर कहां चले गए, इसके बारे में कनाडा सरकार को भी फिलहाल कुछ नहीं पता है. कनाडा ने उस वक्त चीख-चीखकर, भारत पर इस हमले का दोष डालने की कोशिश की थी. इसको लेकर कनाडा सरकार ने कई झूठ भी बोले थे. लेकिन इस हमले का भारत से कनेक्शन को लेकर ना कोई सबूत मिला, ना ही कोई गवाह, ऐसे में भारत ने कनाडा सरकार को सख्य हिदायत देकर, आगे से ऐसे झूठे आरोप ना लगाने के लिए कहा था.
इस तरह के अज्ञात हमलावरों से पाकिस्तान भी डरा हुआ है. रविवार को लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। सरफराज, वही आदमी है जिस पर पाकिस्तान की जेल में सरबजीत की हत्या करने का आरोप था.