पादरी ने इस गेम को खेल उड़ाए चर्च के लाखों रुपये, मिली करोड़ों देकर जमानत
रिकार्ड में पाया गया कि कोजाक ने 8 लाख रुपए से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरा. मामले का खुलासा होने का के बाद कोजाक ने माफी मांगते हुए कहा कि वे अपने काले कारनामों के लिए 6 लाख रुपए देने को तैयार हैं. कोजाक ने 2019 में बतौर पादरी चर्च को ज्वॉइन किया था और 2022 में उन्होंने चर्च को अलविदा कह दिया था.
इस दौरान उन्होंने कैंडी क्रश और मारियो कार्ट टूर जैसे वर्चुअल गेम खेलने के लिए चर्च को फंडिंग के जरिए मिली मोटी रकम खर्च कर दी. यही नहीं उन्होंने शॉपिंग ऐप अमेजन से अपनी पोती के लिए चर्च के पैसों से फायर टैबलेट जैसे आइटम खरीदे.