जानी दुश्मन पाकिस्तान की संसद ने भारत के इस काम से नेताओं को सिखने को कहा
उन्होंने पाकिस्तान में हुए चुनाव को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर कहा कि पड़ोसी देश हिन्दुस्तान में अभी चुनाव संपन्न हुए हैं. 800 मिलियन 80 करोड़ लोगों ने वोट डाले. एक वोटर के लिए भी पोलिंग बूथ बनाया गया. एक महीने तक पूरी प्रक्रिया चली लेकिन चुनाव में धांधली की बात कहीं से नहीं उठी. हमारे यहां चुनाव हुए तो अभी तक सवाल ही उठ रहे हैं. हम भी उनके जैसा (भारत) बनना चाहते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शिबली फराज देश में लोकतंत्र व चुनाव प्रणाली पर जारी बहस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय चुनाव व्यवस्था की मुक्त कंठ से तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत में तकरीबन 800 मिलियन लोगों के लिए चुनाव कराया गया. देशभर में लाखों लोगों के लिए पोलिंग बूथ स्टेशन बनाए गए. वहीं पाकिस्तान में फरवरी में चुनाव कराया गया था, चुनाव से पहले ही जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित कर दिया गया. इस वजह से इमरान की पार्टी सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ सकी. इमरान की पार्टी के नेता निर्दलीय चुनाव लड़े और बड़ी तादाद में जीते. इमरान खान ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बताते हुए वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान में अभी भी उस चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई धांधली को लेकर सवाल उठ रहे हैं.