November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

सऊदी ने अमेरिका को दिया ऐसा झटका कि एक मिनिट में 80 साल पुरानी डील पानी में 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

ऊदी अरब ने अमेरिका के साथ अपने 80 साल पुराने पेट्रोडॉलर डील को रीन्यू नहीं करने का फैसला किया है, जिसकी अवधि रविवार, 9 जून को समाप्त हो गई. 8 जून, 1974 को मूल रूप से हस्ताक्षरित यह समझौता अमेरिका के वैश्विक आर्थिक प्रभाव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था. उस समय, अमेरिकी अधिकारियों को उम्मीद थी कि यह सऊदी अरब को अधिक तेल उत्पादन करने और अरब देशों के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इस समझौते के तहत सऊदी अरब तेल की बिक्री के बदले अमेरिकी डॉलर लेता था.

सऊदी अरब दुनिया में तेल (कच्चे तेल) का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है और दुनियाभर के कई देशों को तेल बेचता है. लेकिन अब सऊदी अरब तेल की बिक्री के लिए अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल नहीं करेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय में एक के बाद एक कई देश ग्लोबल व्यापार के लिए अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल बंद कर रहे हैं. ये देश अपनी लोकल करेंसी को ग्लोबल बनाने के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में सऊदी अरब के इस फैसले से अमेरिका को झटका लगना तय है.

इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे न बढ़ाने का विकल्प चुनकर, सऊदी अरब अब केवल अमेरिकी डॉलर के बजाय चीनी आरएमबी, यूरो, येन और युआन जैसी विभिन्न मुद्राओं का उपयोग करके तेल और अन्य सामान बेच सकता है. लेन-देन के लिए बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल पर भी चर्चा हो रही है.

Related Posts